Awaaz24x7-government

झारखण्ड: फोर्थ ग्रेड बहाली प्रक्रिया फिलहाल स्थगित,सरकार ने जारी किया निर्देश

Jharkhand: Fourth grade restoration process is currently suspended, government issued instructions

झारखण्ड के पलामू जिले में फोर्थ ग्रेड पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को झारखंड सरकार ने फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की 11 जून को हुई कैबिनेट बैठक में फोर्थ ग्रेड बहाली की सेवा नियमावली को लेकर चर्चा की गई थी, जिसके बाद बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाने का फैसला लिया गया। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन द्वारा पलामू के उपायुक्त को पत्र भेजा गया है। पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि जब तक फोर्थ ग्रेड की सेवा नियमावली का गठन नहीं हो जाता, तब तक बहाली की प्रक्रिया स्थगित रहेगी।

पलामू में 585 फोर्थ ग्रेड पदों पर नियुक्ति के लिए हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया था। इस बहाली प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गई थी। लगभग 35,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और बहाली प्रक्रिया को लिखित परीक्षा के आधार पर पूरा करने की योजना थी। हालांकि, इस बहाली प्रक्रिया को लेकर पहले से विवाद भी चल रहा था। बर्खास्त फोर्थ ग्रेड कर्मियों ने इस विज्ञापन के खिलाफ आंदोलन किया था और अपनी सेवा के समायोजन की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। सरकार के इस निर्णय से हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका लगा है। अब सभी की निगाहें सरकार द्वारा सेवा नियमावली के गठन और आगामी निर्देशों पर टिकी हैं।