JEE एडवांस रिजल्टः IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता बने टॉपर! 360 में से हासिल किए 332 अंक, देखें टॉप-10 की लिस्ट

नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार आज सोमवार को खत्म हो गया है। आईआईटी कानपुर ने आज 2 जून 2025 को जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी रिलीज की है। विश्व की दूसरी सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक हासिल करके ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। रजित कोटा के महावीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं और उन्होंने एग्जाम की तैयारी भी कोटा से ही की है।
रजित गुप्ता के अलावा कोटा से ही तैयारी करने वाले सक्षम जिंदल को ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल हुई है। सक्षम ने जेईई मेन 2025 में भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम मूल रूप से हरियाणा के हिसार निवासी हैं, लेकिन 2 सालों से कोटा में रहकर ही वे तैयारी कर रहे थे। इन दोनों के अलावा कोटा से तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है।
टाप करने वाले रजित के पिता बीएसएनएल में इंजीनियर और मां एक कॉलेज में होमसाइंस की प्रोफेसर हैं। रजित गुप्ता के पिता दीपक गुप्ता ने 1994 में राजस्थान प्री इंजीनियरिंग परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की थी। खबरों की मानें तो कोटा के इतिहास में पहली बार किसी स्थानीय स्टूडेंट ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप किया है। बताया जाता है कि रजित और उनके पिता दोनों ने एक ही कोचिंग से पढ़ाई की थी।