आई लव मोहम्मद विवादः काशीपुर बवाल मामले में मास्टरमाइंड सहित सात उपद्रवी गिरफ्तार! पुलिस टीम पर किया था हमला और पथराव, कई लोगों से की जा रही पूछताछ

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर-पोस्टर के साथ निकाले गए जुलूस के दौरान हुए बवाल मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत सात उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रविवार, 21 सितंबर की देर शाम कोतवाली काशीपुर के चौकी बांसफोड़ान क्षेत्र में अल्लीखां चौक पर नदीम अख्तर ने अपने लगभग 400-500 साथियों के साथ मिलकर सभा आयोजित की। सभा समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालना शुरू किया, जो वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़ा। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जुलूस को बिना अनुमति नहीं निकालने और तितर-बितर होने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के आदेशों की अवहेलना की और सीधे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया तथा सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी द्वारा जुलूस के लीडर नदीम अख्तर सहित लगभग 400 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करने के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश की गयी। इस दौरान मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अख्तर समेत 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, कामरान पुत्र मौ. उवैध, मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, दानिश अली पुत्र मौ. नबी, नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार व अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।