Awaaz24x7-government

खौफनाक हादसा: आंध्र प्रदेश के करनूल में बाइक से टकराई बस! 20 यात्रियों की मौत, मंजर देख सहमे लोग

Horrific accident: Bus collides with bike in Kurnool, Andhra Pradesh! 20 passengers killed, people terrified by the scene.

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां चिन्ना टेकुर के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एसी बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के दौरान 21 लोग बस का शीशा तोड़कर बस से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। ये दर्दनाक हादसा आज सुबह लगभग 3 बजे की है, जब एक बाइक से टक्कर और ईंधन के रिसाव होने के कुछ ही मिनटों बाद बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मारे जाने की खबर मिल रही है, जबकि हादसे में घायल 11 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बंगलूरू से हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे। इसमें कहा गया है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई। बस में सवार अतिरिक्त चालक के अनुसार, उन्होंने पहले आग बुझाने की कोशिश की और जब आग नियंंत्रण से बाहह हो गई तो बाद में हमने बस के शीशे तोड़ने की कोशिश की। राहगीरों ने भी कुछ शीशे तोड़ दिए। कुरनूल के एसपी ने बताया कि जो लोग बस से कूद गए थे, वे बच गए। जिला कलेक्टर के अनुसार, बस में दो चालकों सहित 41 लोग सवार थे। फिलहाल 21 लोगों का पता लगा लिया गया है और बाकी 20 में से 11 के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों चालक फरार हैं। कहा जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का दरवाज़ा बंद कर दिया गया था। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हादसे के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।