Awaaz24x7-government

भीषण सड़क हादसा: छह कांवड़ियों की मौत! कई गंभीर,बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक में हुई थी टक्कर

Horrible road accident: Six pilgrims dead! Many seriously injured, bus and truck loaded with LPG cylinders collided

रांची। देवघर की बाबा धाम नगरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही छह कांवरियों की मौत हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में बस चालक की भी मौत हुई है। उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

मृतकों की सूची:-
सुमन कुमारी: सोनारा, परबतिया, गया
पीयूष: नया गांव, वैशाली
सुभाष तुरी (बस ड्राइवर): चकरमा, मोहनपुर, देवघर
दुर्गावती देवी: पतराती, बेतिया
जानकी देवी: पतराती, बेतिया
संता देवी: पटना