हाय रामः एक मुर्गे ने ली 3 आदमियों की जान! कुंए से मिले दो सगे भाईयों समेत पड़ोसी के शव, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

 Hi Ram: A chicken took the lives of 3 people! Neighbor's dead bodies including two real brothers found in well, read shocking case

नई दिल्ली। असम के कछार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लखीमपुर इलाके में ट्रैक्टर टीला बसाहट में रहने वाले एक परिवार के घर का मुर्गा अचानक कुएं में गिर गया था। मुर्गे को कुएं में गिरते देख परिवार के दो भाई मनजीत देब और प्रोसेनजीत देब कुमार उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गए। लेकिन काफी देर तक उन लोगों की कोई हलचल नहीं मिलने पर अमित सेन नाम का एक स्थानीय लड़का भी कुएं के अंदर उतरा। लेकिन काफी देर बाद उसका भी पता नहीं चला। घटना से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका के चलते परिवार के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। फिर स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने कुएं के अंदर से तीनों लोगों की लाश निकाली गईं। जानकारी के अनुसार कुएं के अंदर जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण की कारण उन तीनों की मौत हुई है। एसपी कछार नुमल महत्ता ने कहा, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुएं के अंदर एक आदमी गिर गया था. उसको बचाने के लिए और भी दो आदमी उतारे थे। फिर तीनों आदमियों का कोई पता नहीं चल रहा था। फिर उनके परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को सूचित किया तब हमारी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कुएं से तीनों की लाश निकाली।