हैलो... पुलिस अंकलः मम्मी और दीदी ने मुझे मारा! जब मासूम बच्चे ने डायल 112 पर पुलिस को घुमा दिया फोन, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, दरअसल यहां खुटार चौकी के चितरवई कला गांव में जब एक बच्चे को उसकी मम्मी और दीदी ने पिटाई लगा तो मासूम ने डायल 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा दी। बच्चे की इस मासूमियत भरी शिकायत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी मां और बहन से कुरकुरे के लिए 20 रुपये मांग रहा था। इसी बात पर उसकी मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। बच्चे ने रोते हुए डायल 112 पर पुलिस को फोन लगा दिया। फोन पर उसने कहा कि उसे उसकी मां और बहन मारती हैं। यह सुनकर पुलिसकर्मियों ने बच्चे को बेहद प्यार से समझाया और जल्द ही मौके पर पहुंचने का भरोसा दिलाया। इसके बाद डायल 112 में पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा तुरंत गांव पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चे और उसकी मां को बुलाया और दोनों को समझाया। पुलिस ने मां को सख्त हिदायत दी कि बच्चे की आगे से पिटाई न करें और उसे प्यार से समझाएं। साथ ही बच्चे को कुरकुरे दिलाकर उसका मन भी बहलाया। बच्चे की मासूम शिकायत और पुलिस के इस संवेदनशील रवैये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस की सराहना कर रहे हैं। अक्सर पुलिस को सख्ती और कठोरता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस घटना ने पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने ला दिया।