Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में भारी बारिश की चेतावनीः नैनीताल में प्रशासनिक अमला अलर्ट! डीएम ने दिए सख्त निर्देश, 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखें अधिकारी-कर्मचारी

Heavy rain warning in Uttarakhand: Administrative staff on alert in Nainital! DM gives strict instructions, officers and employees should keep their mobile phones on for 24 hours

नैनीताल। उत्तराखण्ड में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। इस बीच पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथ ही यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाने और चौकियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेंगे। किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 05942.231178 एवं टॉल फ्री नंबर (1077) पर जानकारी दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से यात्रा न करने, मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करने और नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाने रखने की अपील जनता से की है। इधर सोमवार को भारी बारिश के चलते जिले के सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की फील्ड में खुद निकलकर निगरानी की गई। साथ ही भूस्खलन और अति संवेदनशील इलाकों में भी  प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन और नगर निगम व नगर पालिका द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी दी जा रही है।