उत्तराखंड में झमाझम बारिश, लोगों को प्रचंड गर्मी से मिली राहत,सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी 

Heavy rain in Uttarakhand, people got relief from scorching heat, weather department's prediction proved true

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी हो गया है। धर्मनगरी हरिद्वार में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। गौर हो कि हरिद्वार में एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी, वहीं आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद मौसम ने करवट बदल लिया है। बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हो रही है,जिससे मौसम सुहावना हो गया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट नजर आई हैं, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलती नजर आ रही है। आज सुबह से ही हो रही बारिश के बाद हरिद्वार के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि 2 दिन से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही थी। 

ऐसे में हर कोई बारिश की राह देख रहा था। हालांकि बारिश होते ही कई जगह पर जलभराव भी देखने को मिला, जिससे लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 12 जून के आसपास उत्तराखंड में मौसम सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया था, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। क्योंकि जिस तरह से गर्मी अपना प्रकोप दिख रही थी, ऐसे में बारिश लोगों को राहत दे रही है। वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताई हैं। वहीं हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में गरज व बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया था। ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। उधर नैनीताल में भी सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के चलते जनजीवन अस्थ-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के कारण माल रोड,तल्लीताल और मल्लीताल जैसे व्यस्त क्षेत्रों में ट्रैफिक बाधित हुआ है। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. स्थानीय लोग और पर्यटक को परेशान हो रही है। स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल भवाली मोटर मार्ग में कुछ जगहों पर मलबा गिरने की भी सूचना मिली है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।