उत्तराखण्ड में भारी बारिश का अलर्ट! नैनीताल और अल्मोड़ा समेत कई जिलों में कल 1 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस बीच मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए नैनीताल, अल्मोड़ा समेत कई जिलों में कल 1 सितंबर, सोमवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि मौसम विभाग मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान, बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।