हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ! सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में लॉन्च किया मोबाइल एप

चंडीगढ़। हरियाणा में आज सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप को लॉन्च किया। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बता दें कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए हरियाणा सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया है। आधार कार्ड के बिना महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना एप का लाभ नहीं उठा सकेंगी महिलाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया है कि 2100 रुपये वाली लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन सिर्फ मोबाइल एप से ही होगा। इसके लिए सरल सेंटर या सीएससी जाने की कोई जरूरत नहीं है। न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में मंच से बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च होते ही 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। यही नहीं 8000 से ज्यादा महिलाओं ने 2100 रुपये वाली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर दिया है।