मौसम के तल्ख तेवरः बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट! बरतें सावधानी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Harsh weather: Alert of strong winds along with rain! Be careful, know what the weather will be like where

देहरादून। प्रदेश में मौसम के तल्ख तेवरों ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बुधवार को कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान चमोली में बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ, यहां नदी-नाले उफान पर आ गए। इस दौरान कई वाहन मलबे में दब गए और मार्ग अवरूद्ध हो गए। वहीं  टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है। इसके अलावा श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश हुई है। वहीं आज मौसम विभाग ने मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में बारिश, तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। साथ ही 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने का अनुमान है।