उत्तराखंड में विदेशी घुसपैठियों पर होगी बड़ी कार्रवाई! सीएम धामी ने पुलिस को दिए ड्राइव चलाने के निर्देश 

Big action will be taken against foreign intruders in Uttarakhand! CM Dhami instructed the police to conduct a drive

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को राज्य में गैर कानूनी तौर पर फर्जी प्रमाण पत्रों (फर्जी आधार कार्ड आदि) के आधार पर रह रहे विदेशी घुसपैठिये के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  इसके साथ ही सीएम धामी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि उत्तराखंज पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में भय का प्रकोप भी बनाए रखना है। सीएम ने कहा कि देश और दुनियाभर में उत्तराखंड की पहचान शांतिपूर्ण राज्य की है। लेकिन पुलिस प्रशासन को सर्तक रहना होगा कि आपराधिक तत्व इसे अपनी सुरक्षित पनाहगाह ना समझे और राज्य की शांतिपूर्ण छवि का दुरूपयोग ना कर पाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में जरूरी बदलाव करते हुए जनता से बातचीत करना होगा। सीएम ने प्रदेश के सभी एसएसपी और एसपी को थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं। ताकि आम आदमी को तत्काल न्याय मिल सके। 

राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, देहरादून में गुरूवार देर रात तक करीब तीन घंटे से अधिक चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल एसएसपी से कैंची धाम कीं पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था का अपडेट लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हेलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा वे स्वयं 10 दिन बाद इस हेलीपेड में पहुंचेंगे। साथ ही कैंची धाम में पार्किंग और अन्य पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साइबर अपराधों के मामले में देरी से एफआईआर दर्ज होने के मामलों पर सख्ती से संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साइबर मामलों में अभी तक हुई रिपोर्टिंग और कार्रवाइयों की रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने इन मामलों में तत्काल कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने साइबर क्राइम के संबंध में जन जागरूकता एवं अवेयरनेस कैंपेन चलाने के भी निर्देश दिए। पुलिस विभाग को सभी स्तरों पर कार्य संस्कृति में सुधार की कड़ी हिदायत देते हुए सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि थाना स्तर पर यदि कोई पुलिस कार्मिक जमीनों के प्रकरण सहित अन्य अवैध कार्रवाई में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है। 

मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस कार्मिकों की सुविधाओं के लिए थानों के आसपास ही आवासीय सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थानों के आधुनिकीकरण की कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने देहरादून में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट तलब करते हुए लेते हुए प्रदेश भर में सीसीटीवी की आवश्यकताओं का आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और डीजीपी को ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फोरेंसिक लैब की स्थापना के संबंध में तत्काल भारत सरकार से प्रभावी समन्वय के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी एसएसपी और एसपी से उनके द्वारा गोद लिए गए थानों की स्थिति में भी जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि गोद लिए थानों की स्थिति पर निरंतर निरीक्षण करते हुए सुधार कार्य जारी रखें। पर्यटन सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को नैनीताल में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था और शटल सेवा शुरू करने के संबंध में तत्काल परिवहन विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था में ऐसा बेहतरीन मॉडल स्थापित करें ताकि उनकी व्यवस्था बेस्ट प्रैक्टिसेज में मानी जाए और अन्य राज्यों द्वारा भी अपनाई जाए। सीएम ने पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों समेत अन्य सभी प्रकार की डाटा के संग्रह की व्यवस्था के निर्देश दिए। सीएम ने स्पष्ट किया है कि नीति नियोजन एवं अन्य रणनीति बनाने में सबसे महत्वपूर्ण है। इसका व्यवस्थित संग्रहण जरूरी है। उन्होंने चारधाम मार्गों सहित सभी महत्वपूर्ण मार्गों में आगे के रूट पर ट्रैफिक की व्यवस्था की जानकारी के लिए डिस्पले बोर्ड और एसएमएस की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।