नैनीतालः शहर के भ्रमण पर निकले मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्द्र! मालरोड सहित कई जगहों पर किया स्थलीय निरीक्षण

Nainital: Chief Justice G Narendra went on a city tour! Conducted on-site inspection at many places including Mall Road

नैनीताल। नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका को लेकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्द्र आज प्रातः नैनीताल नगर के भ्रमण पर निकले। नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने शहर की मालरोड सहित  सड़क चौड़ीकरण व निर्माणाधीन अशोक पार्किंग, डीएसए पर्किंग, मेट्रोपोल पर्किंग व नगर की अन्य पार्किंगों के स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश द्वारा किए गए निरीक्षक के दौरान सम्बंधित विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अब देखना होगा की अगली सुनवाई में नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर क्या कुछ अहम फैसले आ सकते हैं।