Awaaz24x7-government

हल्द्वानीः 42 लाख हड़प लिए लेकिन नहीं दिलाया जमीन पर कब्जा! मण्डलायुक्त की फटकार का हुआ असर, डीलर ने पीड़ित के खाते में लौटाई रकम

Haldwani: Grabbed 42 lakhs but did not give possession of the land! Divisional Commissioner's rebuke had effect, dealer returned the amount to the victim's account

हल्द्वानी। मण्डलायुक्त दीपक रावत के दो माह पहले लगे जनता दरबार में नवाबी रोड हल्द्वान निवासी फरियादी आशीष मंडल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा दो नहरिया, हल्द्वानी में भूमि क्रय करने हेतु जितेंद्र सिंह बिष्ट को 42 लाख रुपए की धनराशि दी गई थी, जिसके द्वारा न तो भूमि दी जा रही थी और न ही धनराशि वापिस की जा रही थी। पिछली जनसुनवाई में आयुक्त दीपक रावत ने जितेंद्र बिष्ट को दो माह के भीतर धनराशि वापस करने का समय दिया था। फरियादी आनंद मंडल ने आज कैंप कार्यालय में आयुक्त को मिलकर बताया कि जितेंद्र सिंह 42 लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में जमा कर दी है। धनराशि वापस मिलने की खुशी में आनंद मंडल द्वारा मंडलायुक्त दीपक रावत का आभार भी व्यक्त किया गया।