हल्द्वानी ब्रेकिंगः रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला! सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, अब 16 दिसंबर को होने की संभावना
नई दिल्ली/हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में आज एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें कि आज 10 दिसंबर, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन केस टाइमलाइन में न आने और कई अन्य मामलों की सुनवाई लंबी चलने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख का इंतजार है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई 16 दिसंबर को हो सकती है। इधर आज मामले की सुनवाई को लेकर पुलिस और प्रशासिनक अमला पूरी तरह अलर्ट रहा। इस दौरान क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात की गयी थी। इस दौरान एसएसपी समेत आलाधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे।
बता दें कि वर्ष 2022 में नैनीताल हाईकोर्ट में बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में पीआईएल दायर की गई थी। जिसपर नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा वर्ष 2023 में अतिक्रमण क्षेत्र से कब्जे हटाने का आदेश जारी किया गया था। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रेलवे विभाग के साथ संयुक्त रूप से अतिक्रमण को हटाने का प्रयास भी किया था, लेकिन विरोध और स्थानीय लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की शरण ले ली गई थी। तब से मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।