अलविदा अजित दादाः अंतिम सफर शुरू! नम आंखों से विदाई दे रहे समर्थक, गूंज रहे ‘अमर रहे’ के नारे! ब्लैक बॉक्स मिला

Goodbye Ajit Dada: The final journey begins! Supporters bid farewell with tearful eyes, chants of "Amar Rahe!" The black box has been found.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज उनके गृह नगर बारामती में अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुछ देर बाद विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अपने नेता के आखिरी दर्शन करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग नम आंखों से अजित पवार को अंतिम विदाई दे रहे हैं। अजित पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हो गई है, उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है। यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जल्द ही श्मशान घाट पहुंचेगी। यात्रा के साथ चल रहे समर्थकों ने ‘अजीत दादा अमर रहें’ के नारे लगाए। इधर कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं, जिसकी जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी। इससे पहले दादा का पर्थिव शरीर बुधवार देर रात तक विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, ताकि गांव के लोग और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें। बड़ी संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी। अजित पवार का बुधवार को एक भीषण विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार अजित पवार समेत सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के बीच एक जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। इसी दौरान उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ।