Good News: सुनीता विलियम्स को लाने के लिए धरती से उड़ा स्पेसक्राफ्ट! स्पेसएक्स ने लांच किया स्पेशल मिशन, पांच माह बाद इसी में होगी वापसी

विगत 8 जून से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर को वापस लाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को शुरू हो गया है। नासा और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मिलकर एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजा है। दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए दो यात्रियों का छोटा सा दल भेजा गया है, लेकिन यह अभियान अगले साल फरवरी तक ही पूरा हो सकेगा। इस मिशन को नासा स्पेसएक्स क्रॉ 9 नाम दिया गया है। बता दें कि विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में 8 दिन के एक मिशन पर रवाना हुए थे। लेकिन स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर्स में आई खामी और हीलियम लीक के चलते अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को उनकी धरती पर वापसी टालनी पड़ी, क्योंकि स्पेसक्राफ्ट की वापसी असुरक्षित लग रही थी। स्टारलाइनर कैप्सूल इसी महीने बिना क्रू के धरती पर वापस आ गया और विलियम्स व विल्मोर अभी तक ISS पर ही हैं।
अब सुनीता विलियम्स और बुश विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए SpaceX ने एक स्पेशल मिशन लॉन्च किया है। और अंतरिक्ष में मौजूद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भेजे गए स्पेसक्राफ्ट में दो सीटें खाली रखी गई हैं। NASA ने फरवरी में वापस आने वाले इस स्पेसक्राफ्ट में दो अंतरिक्ष यात्रियों को ना भेजने में कामयाबी हासिल की और Crew Dragon मिशन में विलियम्स और विल्मोर की वापसी सुनिश्चित की। इस बीच बोइंग अपने स्टारलाइनर में आई टेक्निकल खामी पर लगातार काम कर रहा है। यह स्टारलाइनर इसी महीने न्यू मैक्सिको में सुरक्षित लैंड हो चुका है और Kennedy Space Center में वापस आ चुका है।