Good Morning India:प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर में रखेंगे चिकित्सा संस्थान की आधारशिला,तो दिनदहाड़े शोरूम में डकैती,नकाबपोश बदमाशों ने 50 लाख के जेवर लूटे,वही भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज,देश-प्रदेश और दुनिया की कुछ ऐसी ही अहम खबरों,हैडलाइन्स और जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला
2004 में साउथैंप्टन से भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी की टक्कर आठ साल के ठहराव के बाद 2025 में दुबई पहुंच चुकी है। 2004 में साउथैंप्टन और 2009 में सेंचुरियन में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत ने 2013 और 2017 में ग्रुप-स्टेज में बर्मिंघम में पड़ोसी देश को मात दी। हालांकि 2017 में ही फाइनल में ओवल स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया जिसका बदला लेने का अब उचित समय आ गया। रोहित शर्मा की सेना रविवार को मोहम्मद रिजवान की टीम को एक बार और पस्त करके चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर लेगी। न्यूजीलैंड से पहले ही हार चुकी पाकिस्तानी टीम एक और हार के बाद इस टूर्नामेंट से हारने की कगार पर आ जाएगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
हाईवे पर डंपर और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत,एक की हालत गंभीर
यूपी के हमीरपुर जिले में सड़क हादसा हुआ। भरुआ सुमेरपुर कस्बे के गल्ला मंडी के सामने हाईवे पर एक डंपर व एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार का प्रकोप, सरकारी अस्पतालों से कफ सिरप गायब
मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार तेजी से बढ़ा है। हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति इससे पीड़ित हैं। लंबे समय तक बुखार के साथ गले में दर्द, कफ बनना, खून के साथ कफ आना, गले में जकड़न सहित दूसरी परेशानी हो रही है। लेकिन ऐसी समस्या के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप सरकारी अस्पतालों से गायब हैं। मरीजों को बाजार से कफ सिरप खरीदकर लेनी पड़ रही हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
दिनदहाड़े शोरूम में डकैती,नकाबपोश बदमाशों ने 50 लाख के जेवर लूटे, पुलिस जुटी पड़ताल में
दिल्ली। करावल नगर में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े नकाबपोश छह बदमाश ज्वेलरी शोरूम में घुस गए। हथियार के बल पर बदमाशों ने ज्वेलर व कर्मचारी को बंधक बनाकर अलमारी और डिस्प्ले में लगे सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित ने 50 लाख रुपये के जेवर लूटने की जानकारी पुलिस को दी है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर बैठकर बदमाश भागते नजर आए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
जम्मू में बड़ा हादसा,कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जम्मू से कटारा जा रही तीर्थयात्रियों की बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। बस के अंदर 18 लोग बैठे थे, जिसमें से 17 लोगों को सही सलामत निकाल के इलाज के लिए जीएमसी में भेज दिया गया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, आज भी आएंगे
आजाद भारत का पहला महाकुंभ 1954 में 14 जनवरी से तीन मार्च तक लगा था। उस वक्त मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत थे। वह दो से तीन बार आकर पैदल व नाव से जायजा लेकर गये थे। इसके अलावा कोई अन्य सीएम इतनी बार महाकुंभ में नहीं आया। वही जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक के 45 दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 बार मेले का दौरा किया। ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। महाकुंभ का इतिहास तो बहुत प्राचीन हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
पुलिस ही बन गई चोर: थाने के मालखाने से 41 लाख का माल चोरी
उत्तरप्रदेश के कानपुर में गोविंदनगर थाने के मालखाने में सालों से रखी नकदी और जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। नए हेड मुहर्रिर के चार्ज संभालने के दौरान पता चला कि मालखाने से 41 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और जेवर गायब हैं। इंस्पेक्टर ने पिछले हेड मुहर्रिर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब पुलिस मालखाने में रखे हर सामान और दाखिल हर वाहन की जांच भी कर रही है। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
हर साल दुनिया में 7.46 लाख लोग कर रहे हैं आत्महत्या,भारत में सुसाइड की दर में 31 फीसदी की गिरावट
पिछले तीन दशकों के दौरान भारत में आत्महत्या की दर में 31.5 फीसदी की गिरावट आई है। यह मानसिक स्वास्थ्य में सुधार को लेकर बनाई जा रही रणनीतियों में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। वहीं वैश्विक स्तर पर इस दौरान आत्महत्या में 39.5 फीसदी की गिरावट आई। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय जर्नल द लैंसेट पब्लिक हेल्थ में प्रकशित हुई है। अध्ययन ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज, इंजरी एंड रिस्क फैक्टर्स स्टडी (जीबीडी) 2021 के निष्कर्षों पर आधारित है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के बागेश्वर में आज चिकित्सा संस्थान की आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,तीन राज्यों का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बिहार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को नकद सहायता की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से होगी। प्रधानमंत्री बागेश्वर में बालाजी के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना के बाद बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह कैंसर संस्थान 200 करोड़ की लागत से तैयार होगा। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बागेश्वर धाम में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
पहाड़ों पर बर्फबारी,पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में तूफान-बारिश,13 राज्यों में गरज के साथ वर्षा के आसार
उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर सुदूर पूरब में ओडिशा और उत्तर की दिशा में सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में जहां चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है, वहीं ओडिशा और असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी-तूफान, गरज और बिजली की कड़क के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। रविवार को भी पूर्वी भारत में बिजली गिरने,तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
भारत को असहज करने से बाज नहीं आ रहे ट्रंप, पारस्परिक कर लगाने की धमकी फिर दोहराई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो खुद को भारत और पीएम नरेन्द्र मोदी का शुभचिंतक करार देते हैं। लेकिन,दोबारा सत्ता में आने के बाद वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं वह भारत सरकार को लगातार असहज करने वाला है। उन्होंने एक तरफ जहां अमेरिकी एजेंसी यूएसएड की तरफ से भारत में की जाने वाली फंडिंग को लेकर हाल के दिनों में चौथी बार बयान दिया तो दूसरी तरफ भारत और चीन को अमेरिका की तरफ से पारस्परिक कर लगाने की नए सिरे से धमकी दी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
आज मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी,बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की नींव रखेंगे। सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कैंसर अस्पताल में सुविधा से वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी और यह अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा और इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक,जांच शुरू
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की देर रात की है। जब अपर रोड पर एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते अग्रल रूप लिखो और अंदर रखा सामान जल उठा। आग की लफ्ट देखकर आसपास के लोगों में भी अपरा तफरी की स्थिति मच गई।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
फिर लौटेगी ठंड, मौसम विभाग ने की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं धूप खिल रही है और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं। हालांकि, रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 25 फरवरी से प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम करवट ले सकता है और पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा के आसार हैं। इसके बाद दो दिन प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में फायर सीजन में वन विभाग के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, वन दारोगाओं ने खोला मोर्चा, शासन ने लिया संज्ञान
उत्तराखंड वन विभाग को अभी वन आरक्षियों के कार्य बहिष्कार से राहत ही मिली थी कि अब वन दारोगाओं ने मोर्चा खोलकर विभाग के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर वन दारोगा संघ ने अब बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला संघ की बैठक में लिया जा सकता है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
आयुष में चमका उत्तराखंड, जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डॉ.मायाराम को मिला प्रतिष्ठित धन्वंतरि पुरस्कार
आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डॉ. मायाराम उनियाल को प्रतिष्ठित धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने प्रकृति परीक्षण अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना की।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
सीएजी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा:वनीकरण का बजट लगाया ठिकाने,खरीदे आईफोन, फ्रिज और कूलर
उत्तराखंड में प्रतिपूर्ति वनीकरण का बजट नियम विरुद्ध ठिकाने लगाया जाता रहा और वन विभाग को सालों साल तक इसकी कोई भनक भी नहीं लगी। ये मानना तो मुश्किल है, लेकिन फिलहाल वन विभाग के अफसर कुछ ऐसा ही एहसास करवा रहे हैं। वनीकरण और जागरुकता के बजट से आईफोन, कूलर, फ्रिज और अफसरों के भवन को संवारने का काम किया गया। खास बात यह है कि कई सालों बाद कैग की रिपोर्ट में जब इसका खुलासा हुआ तो विभागीय अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा,शादी से लौट रहे भाइयों की कार खाई में गिरी, मच गई चीख पुकार
टिहरी गढ़वाल में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया। हादसा शुक्रवार देर रात नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर हुआ। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतक की पहचान महावीर सिंह के रूप में हुई है जो दुबई में एक होटल में काम करता था। घायल व्यक्ति का नाम गंभीर सिंह है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पास, सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखंड बजट सत्र का आज पांचवां दिन था। कल भू कानून समेत दस विधेयक पारित हुए थे। आज बजट पारित किया गया। बजट पास होने के बाद अब विधानसभा बजट सत्र वर्ष 2025 की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट पास होने के बाद सदन में नियम-54 के तहत चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने स्कूलों के जर्जर भवनों का मुद्दा उठाया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का प्रदेश भर में विरोध,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांगा इस्तीफा
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के प्रदेश में सियासत गर्माई हुई है। उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का विरोध हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी भी मंत्री के बयान से नाराज हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी इस पर हैरानी जता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल बीरेन्द्र जुयाल ने भी उत्तराखंड वासियों से जागने की अपील की है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री का एलान, नए एलटी शिक्षकों को शुरुआती पांच साल देनी होगी पहाड़ में अनिवार्य सेवा
उत्तराखंड में एलटी (सहायक अध्यापक) संवर्ग में भर्ती होने वाले सभी नए अध्यापकों को अनिवार्य रूप से पांच वर्ष तक पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देनी होगी। सभी शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी भी अनिवार्य की जा रही है। इसकी शिक्षा निदेशालय में बने विद्या समीक्षा केंद्र से निगरानी की जाएगी।स्कूलों में शिक्षकों के न पहुंचने की शिकायत मिलने पर जांच के बाद उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीठ ने पहली कक्षा से ही नैतिक शिक्षा शुरू करने के निर्देश सरकार को दिए हैं।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7