Good Morning India:फिर आधी रात को कांपी धरती,आया भूकंप,तो 16 लाख की लूट में बर्तन कारोबारी के मुनीम की हत्या,वही महाकुंभ का औपचारिक समापन आज,उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में नाबालिग संग नौ माह तक दरिंदगी,ऐसी ही कुछ और अहम खबरों,हैडलाइन्स और जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...
जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश-बर्फबारी,अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम,हरियाणा में भी ऑरेंज अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
16 लाख की लूट में बर्तन कारोबारी के मुनीम की हत्या,रुपया देने से मना करने पर उतारी दी सीने में गोली
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बर्तन कारोबारी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सरोज पाठक (45) के रूप में हुई है। गोली मारने के बाद बदमाशों ने सरोज से रुपयों का बैग लूटा, जिसमें करीब साढ़े 16 लाख रुपये मौजूद थे। इसके बाद फरार हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, क्राइम टीम और एफएसएल मौके पर पहुंच गए।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
आधी रात को कांपी धरती,आया भूकंप,रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 5.0 तीव्रता
असम के मोरीगांव में आधीरात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां गुरुवार को रात करीब 2.25 बजे लोगों को धरती हिलती महसूस हुई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज़ की गई है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाकुंभ का औपचारिक समापन आज! सीएम योगी करेंगे अफसर और कर्मचारियों का सम्मान
प्रयागराज में पैंतालीस दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा आज होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि को अंतिम स्नान पर्व था।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाकुंभ 2025 : कुंभनगरी आकर 48,500 लोग परिजनों से बिछड़े, पुरुषों के बिछुड़ने की संख्या अधिक
प्रयागराज कुंभ नगरी में स्नान के लिए पहुंचे 48500 लोग अपने परिजनों से बिछुड़े। खास बात यह कि परिजनों से बिछुड़ने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या अधिक रही यह सभी कुछ दिनों के इंतजार के बाद अपने परिजनों तक पहुंच गए। मेले में सिर्फ छह साल का एक बच्चा ही ऐसा रहा, जो अब तक परिजनों तक नहीं पहुंच सका।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अफगानिस्तान ने 8 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महत्वपूर्ण ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ हैं जबकि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होगया है। यह इंग्लैंड की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी। आखिरी ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई को 13 रनों का बचाव करना था और उन्होंने केवल चार रन दिए।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, देहरादून में गरज के साथ तीव्र बौछार के आसार
उत्तराखंड में मौसम ने बदला है। प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चोटियों पर हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा के दौर हो रहे हैं। हालांकि, दून में दिन में चटख धूप खिली रही। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दून समेत समूचे उत्तराखंड में भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाशिवरात्रि पर धर्म नगरी हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने भोलेनाथ का किया दुग्धाभिषेक
पाकिस्तान के सिंध प्रांत हिंदू श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर शदाणी घाट पर भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक करने के बाद, हवन यज्ञ, पिंडदान और गंगा स्नान किया। इससे पूर्व सुबह हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जित की। साथ ही, गंगाजी का दुग्धाभिषेक किया। शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा. युधिष्ठिर लाल ने बताया पाकिस्तान सिंध से हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था आया है। महाशिवरात्रि का लाभ उठाते हुए सभी भक्तों ने रुद्राभिषेक शिवपूजन में और अब गंगा मैया के पूजन में शामिल होने के लिए संत शदाणी गंगा घाट पर एकत्रित हुए हैं। शदाणी दरबार दोनों देशों के बीच में मानवता और धर्म की सेवा करता है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड में यातायात नियम तोड़ने वालों की अब बनेगी डिजिटल कुंडली, तीसरी बार में होगी कार्रवाई
उत्तराखंड के कुमाऊं में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की अब डिजिटल कुंडली बनेगी। ऐसे में अब अगर कोई तीसरी बार यातायात नियम तोड़ता हुआ मिला और उसका चालान हुआ तो उसके खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी लगेगा। बार-बार यातायात नियम तोड़ने वालों की लिस्ट जिला स्तर पर तैयार होने लगी है। विभाग लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने और नियमों की पालना कराने के लिए यह कवायद कर रहा है। पुलिस की ओर से बनाया जा रहा ये प्लान अगर सफल रहा तो हादसों पर भी अंकुश लगेगा।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अब उत्तराखंड में मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं! चलेगा छापा मार अभियान, बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी
राज्य सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेशभर में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रशासन ने मिलावटखोरों से निपटने के लिए छापेमार दस्तों और सचल वाहन टीमों का गठन किया है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक विभाग की प्राथमिकता आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण और मिलावट रहित उत्पाद उपलब्ध कराना है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अलकनंदा नदी में डूबे गढ़वाल विवि के तीन छात्र, दो की मौत, शिवरात्रि पर स्नान के लिए गए थे तीनों
शिवरात्रि पर अलकनंदा नदी में नहाने पहुंचे दो छात्रों की डूब कर मौत हो गई, जबकि एक छात्र किसी तरह डूबने से बच गया। बेहोशी की हालत में उसे तत्काल बेस अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मृतकों में से एक गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि एक सीयूईटी की तैयारी के लिए आया था।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में जघन्य अपराध,नाबालिग संग नौ माह तक दरिंदगी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में एक नाबालिग के साथ 9 महीने तक दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने कर्णप्रयाग क्षेत्र में शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय के आदेशों पर कारागार भेज दिया गया है।25 फरवरी को कोतवाली ज्योतिर्मठ पर एक नेपाली मूल की महिला द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि मई 2024 से जयगणेश रावल पुत्र जस बहादुर निवासी ग्राम भामबाडा नगर पालिका क्षेत्र छायानाथ राडा, जिला मुगू आंचल करनाली नेपाल, हाल निवासी कोतवाली ज्योतिर्मठ उम्र 33 वर्ष उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा है तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक बहेगी योग की गंगा, सीएम धामी करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग व गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) एक मार्च से सात मार्च तक ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाशिवरात्रि पर ठंडाई पीने से बिगड़ी शिवभक्तों की हालत, ज्यादा मिली थी भांग
महाशिवरात्रि पर्व पर दूधिया (ठंडाई) पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। एक-एक कर पीड़ितों को बेस अस्पताल लाया गया। कुछ पीड़ितों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
मोटापा कम करने के पीएम मोदी के मंत्र पर चलेगी धामी सरकार,जागरूकता के लिए बनेगा एक्शन प्लान
उत्तराखंड की धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटापा कम करने के मंत्र पर चलेगी। देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन रहे मोटापे की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों को निर्देश देंगे। जल्द ही वह इस मसले पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में राज्य में लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार अपने इस नए अभियान में खिलाड़ियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेगी।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
1 मार्च से ऋषिकेश में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव,जुटेंगे देश और दुनिया के साधक
योग की वैश्विक राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले ऋषिकेश में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 आयोजित होने वाला है। जो आगामी 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित होगा। जिसे गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कराया जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया के योगाचार्य, योग साधक जुटेंगे।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा,करायें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। ऐसे में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है। पिछले साल धीमी रही चारधाम यात्रा को इस साल तेज करने के लिए कुछ नई कोशिशें की जा रही हैं। जिसका फायदा इस साल चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले यात्रियों को होगा. चारधाम यात्रा को लेकर इस साल क्या कुछ प्लान रहने वाला है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
अंकित हत्याकांड के मास्टमाइंड की पुलिस से मुठभेड़,आरोपी को लगी गोली
रुड़की। मंगलौर अंकित हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे मास्टमाइंड से बुधवार 26 फरवरी देर शाम को पुलिस की रुड़की में मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की तरफ से भी आरोपी की फायरिंग की जवाब दिया गया। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
हिंदुत्व के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर भाजपा का जोर,आगामी चुनावों में अहम होगी रणनीति
आगामी दिनों में भाजपा की राजनीति तीन अहम मुद्दों पर ही केंद्रित दिखाई देगी। खास बात यह है कि भाजपा इन्हीं मुद्दों के जरिए ना केवल हिंदुत्व बल्कि क्षेत्रीय राजनीति को भी साध सकेगी. इसमें UCC के जरिए भाजपा सरकार हिंदुत्व, तो भू कानून के जरिए क्षेत्रीय भावनाओं को साधेगी। वहीं, शीतकालीन यात्रा के बहाने पर्वतीय जनपदों में मोदी लहर का भी फायदा पार्टी को मिल सकेगा। हालांकि यह सब तभी मुमकिन होगा जब पार्टी विपक्ष के तल्ख तेवर को मात देते हुए इन तीनों मुद्दों को आम जनता तक पहुंचा पाए।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चोपता बाजार से करीब 200 मीटर आगे जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू की।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
गुलदार की दहशत, मारने के लिए शूटर तैनात, क्षेत्र के सभी स्कूल बंद
रुद्रप्रयाग विकासखंड जखोली के देवल गांव में बीते मंगलवार को आदमखोर गुलदार ने वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 6 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर की गए हैं,जबकि गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शूटर जॉय हुकिल के साथ-साथ तीन अन्य शूटर भी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से आदमखोर गुलदार पर नजर रखी जा रही है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया सहकारी समितियों के चुनाव में धांधली का आरोप
सहकारी बैंक देहरादून के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता डॉक्टर केएस राणा ने बीजेपी सरकार पर सहकारी समितियों के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बुधवार 26 फरवरी को केएस राणा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता की और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने सरकार पर मनमाने तरीके से सहकारी समितियों के चुनाव कराने और उसे रोकने का भी आरोप लगाया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
शिक्षकों की पिटाई से 6 साल के मासूम को आई चोटें, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के दो शिक्षकों पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षकों की पिटाई से छात्र के मुंह पर सूजन आ गई है। परिजनों ने बच्चे का उपचार कराने के बाद काठगोदाम थाने में छात्र की क्लास टीचर और पीटीए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ संपन्न, आखिरी दिन उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं ने लगाई डुबकी
महाशिवरात्रि के मौके पर आज 26 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ-2025 संपन्न हो गया है। उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं ने भी महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया। मंत्री धन सिंह रावत के अलावा उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी प्रयागराज संगम में स्नान किया।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7
बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अपने साथी के साथ गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा जेल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके एक साथी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। मामला मंगलवार 25 फरवरी शाम का बताया जा रहा है। दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
आवाज 24x7....................आवाज 24x7