पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन! कानपुर में ली अंतिम सांस
भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का शुक्रवार को कानपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 76 वर्षीय जायसवाल बीते काफी समय से अस्वस्थ थे। शुक्रवार दोपहर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें कानपुर कार्डियोलॉजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने पुष्टि करते हुए स्थानीय मीडिया को बताया कि “अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन हो चुका था।

श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन की पुष्टि कांग्रेस के X पर आधिकारिक पेज ने भी की है और उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है
आपको बता दें कि श्रीप्रकाश जायसवाल तीन बार कानपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे और उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा माने जाते थे। केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान उन्होंने गृह राज्य मंत्री और बाद में कोयला मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। उनकी छवि एक जमीन से जुड़े, सुलझे हुए और अनुभवी राजनेता की रही।
श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन की खबर मिलते ही उनके कानपुर स्थित निवास पर स्थानीय नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरभर में शोक का माहौल है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश पोस्ट कर उनके योगदान को याद किया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है और उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दों को संसद से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाया।