Awaaz24x7-government

आस्था या हुड़दंगः हरिद्वार में कांवड़ियों ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा को पीटा! हटने के लिए कहा तो उग्र हुई भीड़, हाल ही में टुकटुक चालक के साथ हुई थी मारपीट

Faith or hubbub: Kanwariyas beat up the Inspector on duty in Haridwar! When asked to move, the crowd became furious, recently there was a fight with a tuktuk driver

हरिद्वार। इसे आस्था कहें या हुड़दंग। जी हां सावन का पावन महीना चल रहा है और दूर-दूर से कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हर तरफ बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं और हर कोई भोले की भक्ति में लीन है। इस बीच कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो आस्था पर सवाल खड़ी करती हैं। अभी हाल ही में हरिद्वार क्षेत्र में कांवड़ियों द्वारा एक टुकटुक चालक के साथ मारपीट कर उसके टुकटुक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं अब कांवड़ियों द्वारा बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई। बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा। भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस दौरान डीजे के साथ आए कांवडियों द्वारा भीड़ को उकसाया गया। इसी बीच डीजे के साथ आए कांवड़ियों ने लाठी डंडों से दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल भी हुए हैं। इस मौके पर एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल छीन लिया गया। जिस कारण टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम की स्तिथि रही। वहीं देर रात पहुंची आलाधिकारियों संग पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की हुडदंग, मारपीट व मोबाइल लूटने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।