आस्थाः बदरीनाथ धाम में हर्षोल्लास से मना माता मूर्ति उत्सव! उमड़ा आस्था का सैलाब, बदरीविशाल के उदघोष से गूंज उठा क्षेत्र

Faith: Mata Murti Utsav celebrated with enthusiasm in Badrinath Dham! Flood of faith surged, area echoed with Badrivishal's announcement

जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम में भाद्रपद बामन द्वादशी तिथि के अवसर पर माता मूर्ति उत्सव रविवार को  हर्षोल्लास से मनाया गया। विगत दिनों हुई बारिश के बाद बदरीनाथ धाम में मौसम साफ रहा तथा धूप खिली रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता मूर्ति मंदिर दर्शन को पहुंचे। बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव के तहत आज रविवार प्रातः बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद पूर्वाह्न 10 बजे गढ़वाल राइफल्स के बैंड, ढोल नगाड़ों की भक्तिमय धुनों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव‌ जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई। भाद्रपद वामन द्वादशी तिथि भगवान बदरीविशाल की ओर से उनके प्रतिनिधि एवं सखा श्री उद्धव जी भगवान बदरीनाथ जी की माता मूर्ति देवी के कुशल क्षेम जानने को माणा स्थिति माता मूर्ति मंदिर जाते हैं।