फैक्ट चेक: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए कॉन्स्टेबल की चिता की राख सिर माथे लगाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने!कितना सच है वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल की चिता की राख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने माथे लगाने की वीडियो सोशल मीडिया में इस संदेश के साथ वायरल हो रही है कि"प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल के चिता की राख को सर माथे पर लगाते श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी आजतक शायद ही किसी  राजनेता अथवा अधिकारी ने  किसी सुरक्षा बल की शहादत को इतना सम्मान दिया होगा,कुछ ऐसे ही कार्य इनको दूसरों से श्रेष्ठ बनाते है"

वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा है उसमें देखकर कहीं भी ये नही लग रहा कि यहां कोई चिता जल रही थी,केवल राख दिखाई दे रही थी। इसके बाद आवाज़24x7 न्यूज़ के द्वारा गूगल सर्च इंजन में योगी आदित्यनाथ,राख,माथे जैसे कीवर्ड्स डालकर जब सर्च किया गया तो वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई सामने आ गयी। दरअसल वायरल वीडियो 2022 की होली चीड़ दहन की निकली। वीडियो में योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ मंदिर में होली के अवसर पर शामिल हुए थे। होलिका दहन के बाद उन्होंने संस्कार का पालन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राख को माथे से लगाया।

वायरल वीडियो सोशल मीडिया में कैसे वायरल हुई?

बीजेपी युवा मोर्चा बागपत के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल तोमर ने ये वीडियो शेयर की थी जिसमे उन्होंने पुरानी वीडियो को नए घटनाक्रम से जोड़ दिया और लिखा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कॉन्स्टेबल के राख को सर माथे पर लगाते हुए हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी महाराज जी।"
इसके बाद ये वीडियो और कैप्शन में लिखा हुआ मेसेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। 

आवाज़24x7 न्यूज़ के फैक्ट चेक में ये वीडियो 2022 होली की पाई गई है, इस वीडियो का उमेश पाल की राख से कोई सम्बंध नही है।