Awaaz24x7-government

एनकाउंटरः ऊधम सिंह नगर पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश मानू! मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली, उत्तराखण्ड-यूपी में दर्ज हैं कई मुकदमे

Encounter: Udham Singh Nagar police arrested wanted criminal Manu! He was shot in the leg during the encounter; several cases are registered in Uttarakhand and Uttar Pradesh.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जनपद और यूपी में 17 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी में आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। 
जानकारी के अनुसार एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गदरपुर पुलिस गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को वांछित एवं फरार अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू दिखाई दिया। बदमाश को देखते हुए पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी, तभी इनामी बदमाश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी घायल हो कर लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस टीम बदमाश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरबाज सिंह उर्फ मानू थाना गदरपुर से 25,000 रुपये का इनामी तथा बेहद कुख्यात अपराधी है। आरोपी स्वयं को बेताज बादशाह समझकर लोगों पर फायरिंग कर भय उत्पन्न करना उसका पुराना तरीका रहा है। वर्ष 2019 में थाना नानकमत्ता में थानाध्यक्ष पर फायरिंग की घटना भी इसी के खिलाफ दर्ज हैं। जिले के गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता सहित उत्तर प्रदेश के मिलक खानम (रामपुर) थानों में इस पर 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा एवं अवैध हथियार की धाराएं शामिल हैं।