Awaaz24x7-government

भावुक पलः पत्नी की मौत का सदमा! 12 घंटे के अंदर पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ उठी अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव

Emotional moment: Shocked by the wife's death! Within 12 hours, the husband also passed away, and the entire village wept as the funeral procession gathered.

झांसी। यूपी के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है। यहां जिंदगी भर साथ निभाने वाले पति-पत्नी ने मरते समय भी साथ नहीं छोड़ा। पहले पत्नी की मौत हुई और फिर करीब 12 घंटे बाद पति ने भी प्राण त्याग दिए। इसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ उठी। यह मामला झांसी जिले के गरौठा थानान्तर्गत इन्द्रानगर का है, जहां रहने वाले 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता एक बड़े व्यापारी थे और वह अपनी करीब 70 वर्षीय पत्नी रामदेवी गुप्ता के साथ रहते थे। उनके तीन बच्चे अरविंद गुप्ता, धमेन्द्र गुप्ता और उपेन्द्र गुप्ता हैं। रतन गुप्ता मूल रूप से हमीरपुर जिले के परासन गांव के रहने वाले थे, लेकिन शादी के बाद गरौठा में आकर रहने लगे थे। रामरतन और रामदेवी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 50 साल बड़ी ही हंसी-खुशी से बिताए। लोगों के अनुसार शनिवार 4 अक्टूबर की सुबह रामदेवी की अचानक बीमारी के कारण मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही रिश्तेदार और परिजानों का आना शुरू हो गया था। वहीं पत्नी की लाश देख पति रामरतन बर्दाश्त नहीं कर पाए। इससे पहले रामदेवी का अंतिम संस्कार होता कि पति रामरतन ने भी रात्रि में प्राण त्याग दिए। इसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ निकाली गई और फिर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की अर्थी जब एक साथ उठी तो पूरा गांव भावुक हो गया।