Awaaz24x7-government

उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, हिमाचल तक महसूस हुए झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake strikes Uttarakhand again, tremors felt as far as Himachal, people flee their homes

उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती कांपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होने पर ग्रामीण घरों से बाहर निकले। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। इससे पहले भी कई बार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। राहत की बात ये है कि इस भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के तहत, भूकंप के झटके उत्तरकाशी से सटे हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में महसूस किए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 30 मिनट और 10 सेकंड पर उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का मेग्निट्यूट 3.6 रहा. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में 5 किमी जमीन के नीचे रहा। फिलहाल नुकसान के किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने कहा कि उत्तरकाशी में भूकंप का एपिसेंटर उत्तराखंड-हिमाचल सीमा, मोरी ब्लॉक के निकट रहा है। जिसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।