मौसम की मारः बारिश में फीकी पड़ी नंदादेवी महोत्सव की रौनक! दुकानदारों और झूला ठेकेदार को भारी नुकसान, पालिका और जिला प्रशासन से लगाई गुहार

Due to weather: The charm of Nanda Devi festival fades due to rain! Heavy loss to shopkeepers and swing contractor, appeal to municipality and district administration

नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसका असर नंदा देवी महोत्सव पर भी पड़ रहा है। बता दें कि मेले में झूलों का ठेका 90 लाख में ठाकुर इंटरप्राइजेज को मिला, लेकिन तेज बारिश में झूले न चलने के कारण ठेकेदार को खासा नुकसान पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर मेले में दुकानें भी 20/25 हजार रुपए में आवंटित की गई है और बारिश के चलते दुकानों में पानी भर गया है। साथ ही लोग भी बारिश के कारण घरों में कैद हो गए, जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों और झूले के ठेकेदार द्वारा नगर पालिका और जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मेले की अवधि को बढ़ा दिया जाए, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।

भारी बारिश के बीच मेले में हो रहे नुकसान को देखते हुए झूले के ठेकेदार ठाकुर जी इंटरप्राइजेस के प्रदीप बोरा और जितेंद्र पांडे ने मेले में सभी दुकानदारों का हाल चाल पूछा और उन्हें बारिश के चलते हो रही  समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मेले में भारी बारिश के कारण हो रहे नुकसान के मद्देनजर झूले के ठेकेदार ठाकुर जी इंटरप्राइजेज के प्रदीप बोरा ने प्रशासक नगर पालिका परिषद को ज्ञापन देते हुए कहा है कि नंदा देवी महोत्सव में 8 सितंबर से 15 सितंबर 2024 के लिए दुकानें और झूले इत्यादि लगाए गए हैं जिसके लिए जीएसटी सहित 1,08,13,333 की धनराशि में आवंटित की गई हैं। वहीं दुकान बनवाने का खर्च 8,00,000 अलग से शामिल हैं। उन्होंने मौसम की मार का हवाला देते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के चलते नगर में आम जनमानस का घर से निकलना दुभर हो गया है। ऐसे में दूर-दराज से मेले में दुकान लगाने आए दुकानदारों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। गरीब दुकानदार अपना समान समेटने को मजबूर हो रहे हैं, ऐसे में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेले की अवधि चार दिन और बढ़ाने की मांग की है।