Awaaz24x7-government

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी सफलता! 21 लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Drug-Free Devbhoomi Mission: Almora Police Succeed! Smuggler Arrested With Marijuana Worth Over 21 Lakh Rupees

अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत अल्मोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना देघाट पुलिस ने 21 लाख से अधिक कीमत का गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में रविवार की देर रात्रि को पुलिस टीम द्वारा सराईखेत रोड के पास चेकिंग के दौरान कार संख्या डीएल 3 सीसीजी 0504 की तलाशी पर आठ कट्टों में 86.032 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पूछताछ में बाजपुर, ऊधम सिंह नगर निवासी तस्कर ओमप्रकाश ने बताया कि वह पेशेवर ड्राइवर है, वह यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी द्वारा देघाट पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। टीम में उपनिरीक्षक गंगाराम गोला, अपर उप निरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज पांडे, कांस्टेबल नीरज बिष्ट मौजूद रहे।