Awaaz24x7-government

देहरादून के धनौरी चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद, पुलिस चौकी पर हंगामा-ग्रामीणों ने किया घेराव

Dispute between two parties in Dehradun's Dhanauri outpost area, commotion at police station - villagers surround it

देहरादून के रूड़की स्थित तेलीवाला गांव में सोमवार की रात्रि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर दोनों पक्षों को पुलिस ने चौकी धनौरी बुला लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को रातभर चौकी पर ही बैठाए रखा। मंगलवार सुबह तेलीवाला गांव के अंबेडकर समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार मामले में पैरवी करने के लिए चौकी पहुंचे। इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।घटना की जानकारी गांव में फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग धनौरी चौकी पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया गया। गांव के मौजीज व्यक्तियों ने पुलिस से बातचीत कर माहौल को सामान्य बनाया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर रही है, और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।