इंदिरा चौक पर प्रदर्शन के बाद विवाद: कांग्रेस नेताओं पर डंपर चालक ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रुद्रपुर। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, परवेज कुरैशी समेत अन्य पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गुरुवार को किच्छा रोड पर डंपर को रोककर चालक से खर्चा न देने पर काम बंद कराने की धमकी और गाली-गलौज की थी। पुलिस ने डंपर चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुरुवार को मोहन खेड़ा व परवेज कुरैशी समेत कई लोग किच्छा रोड पर ओवरलोड डंपरों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर चालक को रोका गया और कागज मांगे गए। डंपर चालक राम प्रकाश पुत्र अनोखे लाल भट्टा मोहल्ला थाना नवाबगंज जिला बरेली ने तहरीर देकर बताया कि वह क्रशर से रेता भरकर बरेली ले जा रहा था।
इन्द्रा चौक से थोड़ा आगे किच्छा रोड पर मोहन खेड़ा व परवेज कुरैशी और उनके अन्य 10-15 साथियों ने डंपर को रोका और गाली-गलौच करते हुए उसे खींचकर बाहर उतारा। आरोप लगाया कि गाली-गलौज करते हुए रोड पर नहीं चलने देने और हर 10-15 दिन में खर्चा देने की मांग की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर पर मोहन खेड़ा, परवेज कुरैशी और अन्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 'पुलिस नहीं सुनना चाहती जनता की आवाज मुकदमे को लेकर कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश है। मोहन खेड़ा ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में झूठा और फर्जी मुकदमा दर्ज किया है, जो जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर में डंपर काल बनकर दौड़ रहे हैं। दो दिन पूर्व ही इंदिरा चौक पर फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे एक व्यक्ति को डंपर ने रौंद दिया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस प्रशासन से शहर में डंपर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उनके और पार्षद कुरैशी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया, जो दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन जनता की आवाज को सुनना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो झूठा मुकदमा दर्ज किया है, उसे जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि घटना के दौरान तमाम पुलिसकर्मी और मीडिया मौजूद थी। पुलिस के सामने कोई कैसे किसी को धमकी दे सकता है। मोहन खेड़ा कोई ऐसे नेता नहीं हैं, जो किसी को धमकाएं और रंगदारी मांगें।