दिल्ली चुनाव ब्रेकिंगः सीएम आतिशी ने रखी ‘आप’ की लाज! रमेश बिधूड़ी को हराया, अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं। हांलाकि कई सीटों पर परिणाम सामने आ चुके हैं। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट से चुनाव हार चुके हैं। वहीं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से आतिशी ने चुनाव जीत लिया है। इधर शकूर बस्ती सीट से आप के सत्येंद्र जैन की हार की खबर सामने आई है। शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। वहीं नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंच गए हैं, यहां उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं खबर आ रही है कि प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे थे।
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 3000 से अधिक वोटों से हराया। आप ने इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा था।