Awaaz24x7-government

गन्ने के खेत में मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस 

Dead body found in sugarcane field, police engaged in investigation

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में लाश मिलने से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गई थी। लाश पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पड़ी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में फेरुपुर पुलिस चौकी के मात्र 100 मीटर दूर पर गन्ने का खेत है। सोमवार चार दिसंबर को किसान अपने खेत में कुछ काम से गया था तभी उसकी नजर वहां पड़ी लाश पर पड़ी, जिसे देखकर उसे पैरे तले की जमीन खीसक गई। किसान ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। मृतक के पास कुछ दस्तावेज भी मिले जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई। पुलिस को जो जानकारी मिली उसके हिसाब से 55 साल का महेंद्र होटल और ढाबों का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।