Awaaz24x7-government

भ्रष्ट सिस्टमः कानूनगो साहब घर से चला रहे थे तहसील! छापेमारी में मिला फाइलों का ढेर, कुमाऊं कमिश्नर ने डीएम को दिए जांच के निर्देश

Corrupt system: Kanungo Sahib was running the tehsil from his home! A raid uncovered a pile of files, and the Kumaon Commissioner directed the DM to investigate.

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कानूनगो असरफ अली के घर छापा मारा। इस दौरान कानूनगो के घर में 143 की कई फाइलें और मूल रजिस्टर बरामद हुए। हैरानी की बात ये है कि असरफ घर से ही तहसील चला रहे थे। दस्तावेज घर में जमा करने को गंभीर लापरवाही मानते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने डीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि असरफ अली वर्ष 2022 में सितारगंज में लेखपाल रहते हुए 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया था। विजिलेंस ने उसे रंगेहाथ पकड़कर जेल भेजा था। बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बुधवार को हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने 143 के दस्तावेज तलब किए तो आधे घंटे तक कर्मचारी उन्हें यह नहीं बता पाए कि 143 के कितने मामले लंबित हैं। काफी समय बाद कर्मचारी चंद फाइलें लेकर पहुंचे, जिनमें कई खामियां मिलीं। कई फाइलों में तारीख नहीं थी। इस पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने कानूनगो असरफ अली को तलब किया। असरफ ने बताया कि उसने 143 से जुड़ीं फाइलें घर में रखी हैं। इस पर कमिश्नर बरेली रोड के उजाला नगर स्थित असरफ के आवास पहुंच गए। घर के अंदर फाइलों का ढेर मिला। कमिश्नर ने फाइलों को देखने के बाद असरफ से सवाल पूछा कि उन्होंने कितने मामलों में मौका मुआयना किया है तो जवाब मिला एक भी नहीं। रिपोर्ट लगने के बाद फाइलों को बेवजह दबाया गया था। सरकारी दस्तावेज को घर में रखने को लापरवाही मानते हुए कमिश्नर ने डीएम को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। बताया है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,ए तहसीलदार मनीषा बिष्ट आदि मौजूद रहे।