Awaaz24x7-government

शादी कार्ड पर घमासानः उत्तराखण्ड में पौड़ी पालिकाध्यक्ष की बेटी की शादी का मामला! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा कार्ड, विवाह रोकने तक की मिल रही धमकियां

Controversy over marriage card: Pauri Municipal President's daughter's marriage case in Uttarakhand! Card becoming increasingly viral on social media, getting threats to stop marriage

देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों पौड़ी पालिकाध्यक्ष की बेटी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आक्रोश यहां तक पहुंच गया है कि कुछ लोग पालिकाध्यक्ष को शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारू हैं। उधर प्रकरण को लेकर पौड़ी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। पौड़ी एसएसपी का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। पौड़ी में एक शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक व सांप्रदायिक रंग देने को लेकर घमासान मचा हुआ है। पौड़ी के अवाला प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग इस मुहिम में जुटे हैं। कुछ लोगों ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। वह दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी करवा रहे हैं। इधर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव का माहौल हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं।