मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने खोले पौड़ी की जनता के लिए सौगातों के द्वार, शहीद बिपिन रावत के सपनो का राज्य बनाने का किया आहवाहन
पौड़ी| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लैंसडाउन क्षेत्र के महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कई घोषणाओं का ऐलान किया।
तकरीबन 90 करोड़ की लागत की 15 योजनाओं का तो उन्होंने शिलान्यास किया और दो योजनओं का लोकार्पण।
महाविद्यालय के मंदिर परिसर में पहले उन्होंने माथा टेका फिर भाषण की शुरुआत करते हुए धुमाकोट की जनता को प्रणाम किया। उन्होंने कहा इस भूमि को तो ताड़केश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त है और वे यहां के देवी-देवताओं को प्रणाम करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पावन भूमि वीरों की जन्मस्थली है और शहीद जनरल बिपिन रावत की जन्मभूमि है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह सिर्फ एक जनरल ही नहीं बल्कि एक अभिभावक के तौर पर हमेशा से उनका मार्गदर्शन करते आ रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी को मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि वीर शहीद जनरल बिपिन रावत जी के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए हम सहभागिता के साथ लगातार प्रयास करेंगे। आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वह युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए कई खाली सरकारी पदों को भरने के लिए विज्ञप्तियां आई हैं और युवा सिर्फ डिग्री पर ध्यान ना दें परंतु स्वरोजगार के मुद्दे पर भी विचार विमर्श करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित किए ,10 स्वयं सहायता समूह को भी चेक बांटे।
मुख्यमंत्री ने कहा मेरे सेवक की भूमिका में आने के बाद सरकार ने बीते 5 महीने 500 से अधिक निर्णय लिए हैं और आज विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।