हल्द्वानी की सड़कों पर कार सवार युवकों का हुड़दंग! हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड का मामला! पुलिस ने लिया संज्ञान

नैनीताल जिला भी अब महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित नही रहा। ताज़ा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी रोड पर सैक्रेड हार्ट स्कूल के पास से सामने आया है। इस घटना की वीडियो X पर प्राची जोशी ने शेयर करते हुए लिखा है कि ये वीडियो हल्द्वानी की है,जिसे एक महिला ने शेयर किया है और कहा की "मैं अपनी मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस घर लौट रही थी कि अचानक दस लोगो से भरी दो कारों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की".प्राची ने अपनी पोस्ट में उत्तराखंड पुलिस को भी टैग किया है,जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने X पर रिट्विट करते हुए कहा कि इस संबंध में नैनीताल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि कोलकाता हत्याकांड के बाद तमाम शहरों से और ज्यादा छेड़छाड़ रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है जो देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
वही बात करें उत्तराखंड की तो कुमाऊं में पिछले दो साल केवल 150 महिलाओं ने गौरा शक्ति एप में शिकायत की है जबकि घरेलू हिंसा दुष्कर्म व छेड़छाड़ के मामले तेजी से बढ़े हैं। सितंबर 2021 में पुलिस ने गौरा शक्ति एप लांच किया था। इसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। लेकिन हकीकत यह भी है कि महिलाओं-बेटियों को एप के बारे में सही जानकारी तक नहीं है।
पुलिस ने वर्ष 2021 में युवतियों के लिए सुरक्षा कवच बताकर इसे लांच किया था। शुरुआत में इसका खूब प्रचार-प्रसार किया, लेकिन बाद में एप के बारे में जागरूकता नहीं फैलाई गई। यही कारण है कि एप पर शिकायतें नहीं आ रही हैं।