चंडीगढ़ ब्लास्टः नाइट क्लब के पास दो बड़े धमाके! लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- फोन रिसीव नहीं हुआ...

Chandigarh Blast: Two big blasts near night club! Lawrence Gang took responsibility, wrote on social media - Phone not received...

नई दिल्ली। पंजाब के चड़ीगढ़ में मंगलवार सुबह-सुबह दो नाइट क्लबों के पास बड़े धमाके हुए हैं। खबरों की मानें तो इन धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। हालांकि हम सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करते, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ था। संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके। कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके। संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया। बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती हैं। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची।