Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा! नए सर्किल रेट लागू, 22 प्रतिशत तक हुई बढ़ोतरी

Buying land in Uttarakhand has become more expensive! New circle rates have come into effect, increasing by up to 22 percent.

देहरादून। उत्तराखण्ड में अब जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है। प्रदेश में नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। सर्किल रेट में दो साल बाद हुई यह बढ़ोतरी 22 प्रतिशत तक की है। बता दें कि इससे पहले साल 2023 में सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। वहीं अब एक बार फिर जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए जिला स्तर पर होमवर्क किया गया था और उसके बाद इससे जुड़ा प्रस्ताव शासन को भी भेजा गया था। शासन भी जिलों के स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव का काफी समय से निरीक्षण कर रहा था। शासन ने सर्किल रेट के प्रस्तावों पर होमवर्क करने के बाद इन्हें लागू करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए थे, जिसके बाद 5 अक्टूबर से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश किए गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा सर्किल रेट में बढ़ोतरी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। प्रदेश में लगातार निर्माण और जमीनों की खरीद फरोख्त बढ़ने के चलते सर्किल रेट में संशोधन की जरूरत महसूस की जा रही थी और इसीलिए पिछले 6 महीने से शासन भी इस पर काम कर रहा था। देहरादून में सर्किल रेट में करीब 9 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून में 2 साल पहले भी सर्किल रेट में इसी तरह भारी बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के होने से अब जमीनों की खरीफ फरोख्त करने वाले लोगों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। इसमें जमीन खरीदने पर सरकार को ज्यादा राजस्व भुगतान करना होगा।  इसके अलावा बहु मंजिला इमारत या व्यावसायिक कार्य के लिए दुकान खरीदने पर भी लोगों को ज्यादा पैसा भुगतान करना होगा। दूसरी तरफ राज्य सरकार को सर्किल रेट में बढ़ोतरी के बाद राजस्व की ज्यादा प्राप्ति हो सकेगी। पूर्व की भांति प्रमुख मार्गों से दूरी के फार्मूले के अनुसार भी सर्किल रेट परिवर्तित किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर 50 मीटर तक, 50 से अधिक व 350 मीटर तक और 350 मीटर से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों के मुताबिक सर्किल रेट तय किए गए हैं।