ब्रेकिंग: उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म! एक्टर विक्रांत मैसी के साथ मूवी देखने पहुंचे सीएम धामी

Breaking: 'The Sabarmati Report' film becomes tax free in Uttarakhand! CM Dhami came to watch a movie with actor Vikrant Massey.

देहरादून। 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। आज रविवार को राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिल्म देखने पीवीआर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री किए जाने की भी बात कही। इससे पहले सीएम धामी से मिलने के लिए फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए फिल्म को लेकर तमाम जानकारियां दी। इसके बाद विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने पीवीआर में फिल्म देखी। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई और इसके बाद किस तरह की मुश्किलों से लोगों को गुजरना पड़ा। जबकि इस दौरान तत्कालीन सरकार के रुख को भी फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता के तौर पर विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब चर्चाएं हैं। साथ ही यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में भी है।