Awaaz24x7-government

धारचूला ब्रेकिंग:भारत नेपाल की सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी ने बरपाया कहर,नदी किनारे बसे घर समाए नदी में,गांवों में चारो ओर लगा मलबे का ढेर

Breaking: The Kali river, which determines the border of India-Nepal, wreaked havoc, the river covered the houses on the banks of the river, heaps of rubble all around the villages

भारत नेपाल सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी में बीती रात अचानक पानी बढ़ गया जिसकी वजह से धारचूला और उसके आसपास के गांवों में बसे लोगो के घर जलमग्न हो गए और कई मकान ताश के पत्तो की तरह ढहकर नदी में समा गए।


मिली जानकारी के मुताबिक काली नदी में पहाड़ी से टूटकर एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था जिस वजह से पानी का बहाव रुक गया,और नदी में बोल्डर के पीछे की ओर पानी इक्कठा होने लगा,कुछ समय बाद जब बोल्डर पर प्रेशर पड़ा तो बोल्डर हट गया और इक्कठा हुआ पानी बाढ़ में तब्दील हो गया,जलस्तर बढ़ने से तेज़ रफ़्तार और भारी मात्रा में नदी का पानी बहने लगा जिसकी वजह से काली नदी के किनारे बसे गांवो के घरों को खासा नुकसान हुआ है। धारचूला के ग्वालगांव में तबाही का मंजर नज़र आ रहा है हर जगह मलबा भर गया है गाड़िया मोटरसाइकिल मलबे में दब गई। नेपाल के खोतिला गांव में भी नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आपदा आ गयी इमारतें भरभरा कर नदी में समागयीं। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है।
आपको बता दें कि काली नदी के कहर से धारचूला को बचाने के लिए इसी वर्ष तटबंध निर्माण के लिए सरकार ने 76 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी,जिसमे से 17 करोड़ मार्च में अवमुक्त किये गए थे,सिंचाई विभाग द्वारा निविदा पर ठेकेदार को कार्य सौंपा गया था। 

 

रिपोर्टर-आर के जोशी