Awaaz24x7-government

ऐसा भीः बिजली चोरी के आरोप में ‘पूर्व विधायक’ गिरफ्तार! उत्तराखण्ड से पकड़कर यूपी के मुजफ्फरनगर ले गई पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

Also like this: 'Former MLA' arrested on charges of electricity theft! Police caught him from Uttarakhand and took him to Muzaffarnagar in UP, know what is the whole matter

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बसपा के पूर्व विधायक हाजी शाहनवाज राणा को यूपी पुलिस ने बिजली चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें तो उनकी गिरफ्तारी उत्तराखण्ड से हुई है। गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां अपर न्यायाधीश फोर्थ ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जमानत देकर 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।
खबरों के मुताबिक वर्ष 2011 के एक बिजली चोरी के मामले में मुज़फ्फरनगर की अपर न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट ने तारीख पर नहीं आने पर पूर्व बसपा विधायक हाजी शाहनवाज राणा का एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया था। जिसके बाद पुलिस शाहनवाज राणा को उत्तराखंड के मंगलोर थाना क्षेत्र स्थिति एक फैक्ट्री से गिरफ्तार कर उन्हें मुज़फ्फरनगर कोर्ट लेकर पहुंची। पूर्व विधायक सेनवाज राणा की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उनके सैकड़ों समर्थक मुजफ्फरनगर कोर्ट में पहुंच गए। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हाजी शाहनवाज राणा ने कहा कि यह बहुत पुराना मामला है। फैक्ट्री के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस फैक्ट्री के अंदर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह मामला खत्म हो गया था और कोर्ट ने भी बिजली चोरी नहीं मानी थी। जब कोर्ट ने बिजली चोरी नहीं मानी तो हमने भी यही समझ लिया कि मामला खत्म हो गया। इसलिए हमें मालूम नहीं था कि हमारा कोई एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ है। आज जब पुलिस हमें बताने गई कि आपका वारंट जारी हुआ है तो हमने पुलिस से कहा चलिए हम साथ चलते हैं। हम कोर्ट में आए और हमारा वारंट कैंसिल कोर्ट ने कैंसिल कर दिया। यह मामला लगभग 2011 का था।