Awaaz24x7-government

यूपी-उत्तराखण्ड बॉर्डर पर बड़ा हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत

Major accident on UP-Uttarakhand border! Two railway employees died after being hit by a train

खटीमा। ऊधम सिंह नगर के मझोला में उत्तराखण्ड-यूपी बॉर्डर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो रेल कर्मचारियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसा रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ। वहीं हादसे के बाद टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही। इधर हादसे की सूचना पर पहुंची रेलवे और मझोला चौकी पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज। खबरों के मुताबिक यह हादसा मझोला रेलवे स्टेशन से आगे हुआ है। जहां मंगलवार को एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से मथुरा जा रही थी। जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन क्रॉस किया, तभी कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर 15 से करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे दो कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों कर्मचारियों के अंग ट्रेन से टकराकर काफी दूर जा गिरे।  बताया जा रहा है कि मृतकों में एक रेल विभाग का स्थायी तो दूसरा संविदा कर्मचारी था। इतना ही नहीं दोनों रेलवे कर्मी अविवाहित थे। जानकारी के मुताबिक दोनों कर्मचारियों ने गेट संख्या 15 पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर किए। जहां मृतक अमरजीत सिंह राणा ने गेट कर्मचारी रमन कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत खराब है, इसलिए वो घर जल्दी जाएगा। इस बातचीत के मात्र 3 मिनट के बाद जैसे ही वो दोनों करीब 800 मीटर दूर गए, वैसे ही हादसे के शिकार हो गए।