Awaaz24x7-government

रुड़की के जोरसी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष! एक युवक की हत्या

Bloody clash between two parties in Jorsi village of Roorkee! A young man killed

हरिद्वार जनपद के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी जबरदस्तपुर गांव में बुधवार को एक मामूली रास्ते के विवाद ने देखते ही देखते हिंसक और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। ईंट से भरे वाहन को रास्ता देने के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। इस हिंसक झड़प में झगड़ा शांत कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जोरसी गांव से ईंट से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गली में खड़ी बाइक से टकरा गई थी, इस पर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। इसी बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद अली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल अनीश, उसका बेटा सलमान, खुशनसीब पुत्र अनीश और वकील पुत्र जमीन अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में चुनावी माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक मोहर्रम अली अपने पीछे चार छोटे बच्चों और परिवार को बेसहारा छोड़ गया है। उसका सबसे बड़ा बेटा केवल आठ साल का है, और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल घटना में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।