Awaaz24x7-government

काली रात: छन से जो टूटे कोई सपना...! टीम इंडिया की हार से टूटा दिल, मोदी मैदान में छायी मायूसी

Black night: Any dream that breaks because of a filter...! Heart broken due to Team India's defeat, disappointment prevails in Modi ground

वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को भारी झटका लगा है। वर्ल्ड कप का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया।
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की। दूसरी ओर 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली।
जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए। कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है।