भाजपा नेत्री के बेटे पर लगा छेड़छाड़ का आरोप! कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच में जुटी पुलिस 

BJP leader's son accused of molestation! Case filed against the accused on court's order, police engaged in investigation

रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री के पुत्र पर छेड़छाड़,अश्लील हरकत और विरोध करने पर तेजाब छिड़कने की धमकी देने के आरोप लगाये हैं। 

जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में भाजपा नेत्री के बेटे पर एक युवती ने छेड़छाड़ व एडिट वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पॉश कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह कॉलोनी में स्थित कार्यालय में नौकरी करती है। कुछ माह पहले पीयूष भाटिया जो कि भाजपा नेत्री का बेटा भी है। अक्सर उसका पीछा कर रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणियां करता रहता है। आरोप था कि कई बार उसे कार से दबाने का भी प्रयास किया। बताया कि एक माह पहले वह दोपहर को भोजन करने अपने घर जा रही थी। तभी पीयूष भाटिया ने उसे अकेला पाकर रोक लिया और अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा।

आरोप था कि पुलिस से शिकायत करने पर तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ देने, एडिट फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। युवती का आरोप है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ अप्रिय घटना की योजना भी बना रहा है। जिस कारण वह भयपूर्ण माहौल में जीवन व्यतीत कर रही है और पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रही है। पीड़िता ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।