हमास के कब्जे से रिहा होगा भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले का युवक बिपिन! रिहाई लिस्ट में आया नाम, परिजनों में जगी उम्मीद की किरण

Bipin, a youth from Baitari district of Nepal bordering the Indian border, will be released from the custody of Hamas! Name appeared in the release list, a ray of hope arose among the family members

लर्न एंड अर्न कार्यक्रम के तहत कृषि संबंधी अध्ययन करने इजरायल गए नेपाल के बैतडी निवासी युवक विपिन जोशी का हमास के आतंकवादियों के रिहाई लिस्ट में नाम आ गया है। बता दें कि भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले का युवक इजरायल में हमास के कब्जे में है। विगत 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों द्वारा उसे इजरायल के अलुमिन किबुज से बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था। अब खबर आ रही है कि कतार और अमेरिका के मध्यस्थता के बाद गाजा में अस्थाई तौर पर हुए युद्ध विराम के बाद फिलिस्तीन और इजरायल के मध्य बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। द टाइम्स ऑफ इजरायल के प्रकाशन में गाजा में हमास के आतंकियों द्वारा बंधक व्यक्तियों में नेपाल के बैतडी के विपिन जोशी का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि विपिन जोशी को कैद से छोड़ने वालों की सूची में 56वें नंबर पर रखा गया है। वहीं उनके रिहाई की खबर से परिजनों में उम्मीद की नई किरण जगी है और वह अपने बेटे से मिलने के लिए उत्सुक हैं। आपको यह भी बता दें कि बिपिन के माता-पिता लगातार नेपाल सरकार से बेटे की मदद की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में बिपिन की रिहाई की खबर से वह बेहद खुश हैं।