बिहारः 125 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी! 1 अगस्त से लागू होगी नई व्यवस्था

Bihar: Nitish cabinet approves proposal for 125 units of free electricity! New system will be implemented from August 1

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां राजनीतिक हलचल तेजी हो गयी है, वहीं सरकार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। इस बीच बिहार कैबिनेट ने राज्य भर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस योजना के लागू होने से करीब 90 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं को पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी। यह नई व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। बिहार सरकार ने सभी बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा को पूर्ण रूप से अमलीजामा पहना दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस विशेष कैबिनेट में बिजली से संबंधित सिर्फ इसी एक एजेंडे को पेश किया गया, जिस पर मुहर लगी। बिहार में पहली बार यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने ऊर्जा भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। यह नई व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। यानी जुलाई महीने के बिजली के बिल पर यह पूर्ण अनुदानित बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।  ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार है। इनमें 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 67 लाख 94 हजार है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत है। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक यानी 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर बिजली पर पहले से लागू टैरिफ के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।