बिहार चुनावः अब तक 53.77 फीसदी मतदान! वोटरों में दिखा उत्साह, लखीसराय में डिप्टी सीएम और राजद एमएलसी के बीच भिड़ंत
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आज पहले चरण का मतदान हुआ। इस दौरान 121 सीटों पर 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में 59.82 प्रतिशत रहा, जबकि राजधानी पटना में सबसे कम 48.69 प्रतिशत वोट पड़े। मुज़फ्फरपुर में 58.40 प्रतिशत, गोपालगंज में 58.87 प्रतिशत, लखीसराय में 57.39 प्रतिशत, समस्तीपुर में 56.35 प्रतिशत, खगड़िया में 54.77 प्रतिशत, सारण में 54.60 प्रतिशत, वैशाली में 53.63 प्रतिशत, नालंदा में 52.32 प्रतिशत, मुंगेर में 52.17, बक्सर में 51.69 प्रतिशत, भोजपुर में 50.07 प्रतिशत, सीवान में 50.93 प्रतिशत, शेखपुरा में 49.37 प्रतिशत, मधेपुरा में 55.96 प्रतिशत, सहरसा सहरसा में 55.22 प्रतिशत व दरभंगा में 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं। वहीं 300 से अधिक ईवीएम बदले गए। लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद MLC के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। विजय सिन्हा में कहा कि राजद एमएलसी ने शराब पी ली है। इसीलिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं एमएलसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि रात में इनको पैसा बांटने नहीं दिया गया। इसीलिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लोगों ने हमारी गाड़ी रोकी और गुंडागर्दी पर उतर आए। वह चुनाव हार गए इसलिए बौखला गए हैं। विजय सिन्हा का चैप्टर बंद हो चुका है। उन पर हमला नहीं हुआ। वो कई दिनों से ये नाटक रचने का प्रयास कर रहे थे।