बिहारः विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग सख्त! पार्टियों को दी चेतावनी, कहा- एआई का गलत इस्तेमाल नहीं चलेगा

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान जहां राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं जीत के लिए सियासी गोटियां भी बिछाई जा रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार से संबंधित एक मामले में राजनीतिक पार्टियों को सख्त चेतावनी दी है। ये चेतावनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के गलत इस्तेमाल को लेकर दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार एआई का गलत इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो या झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर न फैलाए। गुरुवार को जारी एक बयान में चुनाव आयोग ने सभी दलों को याद दिलाया कि अगर वे प्रचार के लिए एआई से बना कोई कंटेंट (जैसे वीडियो, ऑडियो या इमेज) सोशल मीडिया या विज्ञापनों में इस्तेमाल करते हैं, तो उसे साफ-साफ एआई-जनरेटेड, डिजिटल रूप से संवर्धित या सिंथेटिक सामग्री बताना जरूरी है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि कोई भी पार्टी चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। चुनाव आयोग ने कहा कि एआई टूल्स का दुरुपयोग कर अगर कोई फर्जी या गुमराह करने वाली जानकारी फैलाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी। यह चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जरूरी है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि चुनाव आयोग ने एआई के उपयोग के लिए कोई चेतावनी जारी की हो। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने एआई के दुरुपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे।